शुक्रवार, 7 जून 2024

सफर में सफर --जैसा जिया वैसा कहा (शिकागो यात्रा )

बैंगलोर से शिकागो यात्रा की शुरुआत 

लो मेरी यह यात्रा  2जून को शुरू हो गई ।  बैंगलोर एयरपोर्ट के शानदार लॉज में मैं अपने बेटे के साथ बैठे कुछ खा पी रही हूं। साथ ही इंडियन एयरलाइंस का इंतजार किया जा रहा हैजो हमें दिल्ली लेकर उड़ेगी।पिछले वर्ष कैलिफोर्निया क्यूपरटीनों तो गई थी। पर बड़ी पोती के पास ठंड के कारण न जा सकी । जब से उसने मुझे परदादी बनाया है तबसे उसके पास जाने की लालसा बढ़ती ही गई । मेरी पड़पोती भी बहुत प्यारी और सुंदर परी सी है। संयोग की बात --उसका मेरा जन्मदिन एक ही है 8मार्च। वास उसकी तरफ खिंची चली जा रही हूँ।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें